1- आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।
2- एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है ना कि किसी को पराजित करने के लिए।
3- आप समुद्र को किनारे बैठकर पानी की लहरों को देखते हुए नहीं पार कर सकते।
4- “जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते है तब तक ये असंभव ही लगता है।”
5- “बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।”
6- “अगर आप 1000 बार भी असफ़ल हुए है तो एक बार और प्रयास करें।”
7- “अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तो खुद से दोस्ती करना सीख लो।”
8- “सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियाँ घूम ले, अगर वो हमारे अंदर नही है तो कहीं नहीं है।”
9- “सपने धूमिल है तो क्या हुआ कभी तो सच्चे होंगे, वक्त बुरें है तो क्या हुआ कभी तो अच्छे होंगे।”
10- “तहज़ीब सीखा दी मुझे एक छोटे से मकान नेे दरवाज़े पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिये।”