नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर, देश के आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग की गई है। इस तरह की मांग, भारतीय जनता पार्टी के नेता अश्विनी उपाध्याय ने की है। जिन राज्यों में इस तरह की मांग की गई है उसमें लक्ष्यद्वीप, जम्मू कश्मीर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और पंजाब आदि शामिल है।
इसके अलावा याचिकाकर्ता द्वारा वर्ष 1993 में केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है।
उनका कहना था कि ऐसा समय जब नोटिफिकेशन जारी कर मुसलमान सहित अन्य समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यकों का दर्जा दिया गया था। उन्होंने मांग की कि करीब 8 राज्यों को इस तरह का दर्जा दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि कथित तौर पर एक हिंदूवादी संगठन ने मुसलमानों पर जनसंख्या बढ़ाने का आरोप लगाया था। अब एक अन्य नेता ने हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा विभिन्न प्रांतों व क्षेत्रों में देने की मांग की है। इससे राजनीतिक हालात गर्म हो सकते हैं और विवाद भी निर्मित हो सकते हैं।
अहमद पटेल ने गृह मंत्री को निष्पक्ष जाँच का पत्र लिखा
कांग्रेस ने चिदंबरम के बयान को निजी राय बताया
चिदंबरम का बयान उनकी व्यक्तिगत राय - कांग्रेस