वाशिंगटन: अमेरिका के वर्जीनिया में ईद की नमाज के दौरान एक हिंदू महिला ने मस्जिद में घुसकर जमकर बवाल मचाया। ये खबर बीते 2-3 दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर घूम रही है। अधिकतर मुस्लिम यूज़र्स, महिला को हिन्दू कट्टरपंथी बताते हुए इसे खूब शेयर कर रहे हैं। भारत में भी कई प्रोपेगेंडा ट्विटर हैंडल्स ने बिना सच्चाई जाने अपनी हिन्दू घृणा का जमकर प्रदर्शन किया।
An #Indian #Hindu extremist woman went inside d mosque in d #US during #EidUlFitr prayer and started shouting and assaulting the worshippers.
— M Khan (@MrKhanMAK) April 22, 2023
The worshippers remained calm & peaceful n let d police do their duty. The then dragged this extremist woman out of d Masjid. #عیدالفطر pic.twitter.com/n5Q9v64Nar
ट्विटर यूज़र MrKhanMAK ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'एक #भारतीय #हिंदू चरमपंथी महिला #EidUlFitr की नमाज़ के दौरान #US में मस्जिद के अंदर गई और चिल्लाना शुरू कर दिया और पूजा करने वालों के साथ मारपीट की। उपासक शांतिपूर्ण बने रहे और पुलिस को अपना कर्तव्य निभाने दिया। फिर इस चरमपंथी महिला को घसीट कर मस्जिद से बाहर ले गया।' मोहम्मद अल-हौसावी ने लिखा कि, 'एक हिंदू महिला अमेरिका में ईद की नमाज के दौरान एक मस्जिद में घुस गई और जोर-जोर से चीखने लगी और मुस्लिमों का अपमान करने लगी। सुरक्षाकर्मियों ने उसे चुप कराने का प्रयास किया, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इसके बाद वे उसे जबरदस्ती बाहर ले गए।'
???? A Hindu woman stormed a mosque in America during the Eid prayer and started screaming and insulting Muslims at the top of her voice. The security men tried to silence her but she did not respond so they forcefully took her out.#EidMubarak#EidWithImranKhan#عيد_الفطر_المبارك pic.twitter.com/3mzjEZ5GrT
— Mohammed Al-Hawsawi (@musa31_md) April 22, 2023
द सिख एम्पायर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'हिंदू आतंकवादी फिर से मस्जिद पर हमला करते हैं.. इस बार अमेरिका के वर्जिनिया में उनकी ईद की नमाज़ के दौरान। हिंदुत्व आतंकवाद वास्तविक है और पश्चिमी जगत के लिए गंभीर चिंता का विषय है।' हालाँकि, इनमे से किसी ने भी मामले की सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की और भारत के साथ विदेशों में भी हिन्दू आतंकवाद का नैरेटिव आगे बढ़ाने लगे। लेकिन, कुछ समय बाद उस मस्जिद ने ही खुलासा कर दिया, जहाँ यह घटना हुई थी।
क्या है सच:-
उत्तरी वर्जीनिया में ऑल डलेस एरिया मुस्लिम सोसाइटी (एडम्स) सेंट्रे की मस्जिद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि शुक्रवार, 21 अप्रैल को ईद की नमाज के दौरान शुक्रवार, 21 अप्रैल को मस्जिद में हुई घटना में मुस्लिम समुदाय की एक महिला शामिल थी, जो मानसिक रूप से बीमार थी।'
This Muslim woman with a mental illness, was having a psychotic episode, she was irate, upset and shouting in a ???? on EID ..
— JIX5A (@JIX5A) April 23, 2023
Since yesterday this video has gone viral and circulating with claims of her being a Hindutva extremist etc. So many derogatory comments towards Hindus… pic.twitter.com/1k9Qdw6eEy
बयान में आगे लिखा गया है कि, ADAMS नेतृत्व और सामाजिक सेवाओं ने अतिरिक्त संसाधन और मदद प्रदान करने के लिए उनके परिवार से मुलाकात की है और काम कर रहे हैं। परिवार ने ईद की नमाज के दौरान सुबह हुई घटना के लिए ईमानदारी से माफी मांगी है। परिवार ने आग्रह किया है कि जिन लोगों ने वीडियो पोस्ट किया है, कृपया परिवार की गोपनीयता की रक्षा के लिए इसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दें, क्योंकि वीडियो से परिवार को अतिरिक्त तनाव हो रहा है।' हालाँकि, ADAMS मस्जिद के इस आग्रह के बावजूद कई सोशल मीडिया हैंडल्स से यह फेक न्यूज़ लगातार फैलाई ही जा रही है।
उन 'मोहम्मद' की कहानी, उन्ही की जुबानी, जिन्होंने 1976-77 में किया था बाबरी मस्जिद का सर्वे
केरल को 3200 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, राज्य को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस
सरकारी नौकरियों की आड़ में आतंकियों के लिए पैसे जुटाते थे हिजबुल चीफ सलाउद्दीन के बेटे, NIA का एक्शन