लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ जगहों पर विवादित नारे लिखकर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। यहाँ दीवारों पर कालिख से ‘हिन्दू को भारत’ छोड़ने की धमकी जैसे शब्द लिखे गए हैं। घटना संज्ञान में आते ही शनिवार (6 मई) को पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रहीं हैं। बताया जा रहा है कि जिस मोहल्ले में ये हरकत हुई है, वो मुस्लिम बहुल इलाका है और वहाँ हिन्दुओं की आबादी बहुत कम है।
बाँदा नगर के अवस्थी चौराहा स्थित हिन्दू बाहुल्य बस्ती में प्रजापति समाज के लोगो के घरों के बाहर अराजकतत्वों के द्वारा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।विहिप द्वारा प्रशासन सेकठोरतम कार्यवाही की मांग @myogioffice @bandapolice @OpIndia_in @Uppolice @VHPKanpur @VHPSocialMedia pic.twitter.com/WpbnvNN9vB
— Chandra Mohan Bedi (@Bedijivhp) May 6, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला बांदा जिले के कोतवाली नगर इलाके से सामने आया है। यहाँ मर्दान नाका क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य माना जाता है। इसी मोहल्ले में रामलाल प्रजापति अपने परिवार संग रहते हैं। आरोप है कि शनिवार को उनके घर की दिवार और पास बने शौचालय पर, ‘हिन्दू भारत छोड़ो’ और ‘हिन्दू घर खाली करो’ लिखा हुआ था। कुछ ही देर में मोहल्ले वाले वहाँ इकठ्ठा होने लगे। मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो वो भी फ़ौरन वहां पहुँची। पुलिस ने दीवार को साफ़ करवाया और वहां लिखे शब्द मिटा दिए। जब इस हरकत की खबर हिन्दू संगठनों को हुई, तो वो भी मौके पर इकठ्ठा होने लगे।
हिंदुओं मकान खाली करो, बांदा के मर्दाननाका मोहल्ले का मामला
— शशि देवी (@us210001) May 7, 2023
कुछ दिनों पहले बांदा में हनुमान चालीसा बजाने पर हिंदू व्यक्ति से धर्म विशेष के झुंड द्वारा मारपीट हुई थी और अब हिंदुओं को मकान खाली करने का फरमान@myogiadityanath@dgpup @prakashbjp_ @Uppolice@bandapolice@DM_Banda1 pic.twitter.com/GW0pIXIkzb
हिन्दू संगठनों के कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की। उन्होंने प्रशासन से मर्दान नाका इलाके में रहने वाले हिन्दुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने की मांग की। वहीं बांदा पुलिस ने खुद वादी बनते हुए मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बांदा पुलिस के एडिशनल SP ने बताया है कि, मौके पर सभी अधिकारी मौजूद हैं और केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपित की शिनाख्त कर के सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
'केजरीवाल के शीशमहल पर 45 नहीं, 171 करोड़ रुपए खर्च हुए ..', कांग्रेस नेता अजय माकन का बड़ा दावा
'भाजपा ने रची शिवसेना को ख़त्म करने की साजिश..', महाड में जमकर गरजे उद्धव ठाकरे