देहरादून: उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिये समर्थन जुटाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक चार रैलियों को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र भसीन ने बताया कि प्रधानमंत्री की पहली रैली हरिद्वार में होगी और उसके बाद 11 फरवरी को वह पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे। बारह फरवरी को वह श्रीनगर और रूद्रपुर में रैलियां करेंगे।
मतदान में केवल 10 दिन शेष रहने के कारण उत्तराखंड में भी प्रचार अभियान धीरे-धीरे गति पकड़ता जा रहा है और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों बड़े राजनीतिक दल अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में अपने नेताओं की जनसभायें करवा कर समर्थन जुटाने में लगे हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरूण जेटली और कृषिमंत्री राधा मोहन सिंह भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिये जनसभायें कर चुके हैं जबकि कांग्रेस के स्टार प्रचारक सोनिया और राहुल गांधी भी अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड का रूख करने वाले हैं।
और पढ़े-
BJP ने निकाला तोड़, यूपी को ये 7 पसंद है