नई दिल्ली- भारत ने कल खेले गए एक मात्र टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. इससे पहले भारतीय टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी श्रीलंका को हराया था. इस प्रकार भातीय टीम ने श्रीलंका को तीनो फॉर्मेट में हरा दिया है जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है. कोई भी टीम अभी तक विदेशी धरती पर ऐसा नहीं कर पाई है. लेकिन विराट ब्रिगेड ने ऐसा कर दिखाया है.
विराट कोहली ने इन्हे दिया जीत का श्रेय - भारतीय कप्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मिडिया से बात करते हुए जीत का श्रेय पूरी भारतीय टीम को दिया है. और कहा कि 'यह बेहद खास है. ऐसा (सभी प्रारूपों में क्लीन स्वीप) पहले कभी नहीं हुआ था. इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है. हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने कुछ प्रयोग किये और परिणाम शानदार रहे.' कोहली ने आगे कहा कि मैं अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देता हूं और क्रिकेटिया शाट खेलता हूं. मैं हर प्रारूप के अनुरूप अपना खेल ढालने का प्रयास करता हूं. मैं सभी मैचों में खेलना चाहता हूं.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 170 रन बनाये थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट के ताबड़तोड़ (82) रन और मनीष पण्डे के नाबाद 51 कि बदौलत जीत दर्ज की.
INDIA VS SRILANKA T20: भारत के 82 रन पर हुए 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया में प्रेग्नेेंट महिला को भारतीय ने मारी कार से टक्कर, 2 साल की जेल
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों ने ठुकराया योगी सरकार का प्रस्ताव
India vs Srilanka T20: श्रीलंका ने भारत को दिया 171 रनों का लक्ष्य
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में