17 अप्रैल का इतिहास - पहले उपराष्ट्रपति पद पर रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस जगत से ली थी विदाई

17 अप्रैल का इतिहास - पहले उपराष्ट्रपति पद पर रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस जगत से ली थी विदाई
Share:

इतिहास की बहुत सी ऐसी बातें ,घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

17 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-
1995 - पाकिस्तान में बाल मज़दूरी को समाप्त करने वाले युवा कार्यकर्ता इक़बाल मसीह की हत्या.
2003 - 55 वर्षों बाद भारत-ब्रिटेन संसदीय मंच का गठन.
2006 - सूडान के रवैये से चाड अफ़्रीकी संघ शांति वार्ता से हटा.
2007 - 2014 के एशियाड के लिए दक्षिण कोरिया को मेजबानी मिली.

17 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति
1941 - आशाराम बापू - प्रसिद्ध भारतीय आत्मज्ञानी संत.
1961 - गीत सेठी - भारत के बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी.

17 अप्रैल को हुए निधन
1794 - विलियम जोंस - अंग्रेज़ प्राच्य विद्यापंडित और विधिशास्त्री तथा प्राचीन भारत संबंधी सांस्कृतिक अनुसंधानों के प्रारम्भकर्ता.
1908 - राधानाथ राय - उड़िया भाषा और साहित्य के प्रमुख कवि.
1946 - वी. एस. श्रीनिवास शास्त्री - भारत के समाज सुधारक.
1975- सर्वपल्ली राधाकृष्णन, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति
2005 - विष्णु कांत शास्त्री, भारतीय राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार थे. ये उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहेन थे.

17 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
विश्व हीमोफीलिया दिवस
फ़ायर सर्विस सप्ताह

IIT में अब लड़कियों की सीटों में होगी बढ़ोत्तरी

इतिहास की वो बातें -भारत सहित 109 देशों द्वारा 'गैट' समझौते की स्वीकृति

आज का इतिहास कुछ कहता है खास-लारा दत्ता के बर्थडे के साथ

14 अप्रैल -आज के दिन हुआ था चीन में प्रथम बौद्ध विश्व सम्मेलन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -