आज 28 अप्रैल के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास

आज 28 अप्रैल के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास
Share:

आज 28 अप्रैल के इतिहास की बहुत सी ऐसी बातें ,घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

28 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1945 - इटली के देशभक्त सैनिकों द्वारा तानाशाह मुसोलिनी एवं उनकी पत्नी (रखैल) की गोली मारकर हत्या.
1999 - अमेरिकी वैज्ञानिक डाक्टर रिचर्ड सीड द्वारा एक वर्ष के अंदर मानव क्लोन बनाने की घोषणा, विश्वभर में हज़ारों कम्प्यूटरों को चेर्नोबिल वायरस ने ठप्प किया.
2001 - पहला अंतरिक्ष सैलानी टेनिस टीटो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना.
2002 - बुकर पुरस्कार का नया नाम 'मैन बुकर प्राइज फ़ॉर फ़िक्शन' रखा गया, पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के जनमत संग्रह को वैध करार दिया.
2004 - थाबोम्बेकी ने दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. थाइलैंड में पुलिस चौकी पर हमले में 122 लोगों की मृत्यु.

28 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति
1929 - भानु अथैया - भारतीय फ़िल्मों की प्रसिद्ध ड्रेस डिज़ाइनर.
1791 - हरि सिंह नलवा - महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष.

28 अप्रैल को हुए निधन
1992 - विनायक कृष्ण गोकाक - 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकारों में से एक.
1740
बाजीराव प्रथम, मराठा साम्राज्य का महान सेनानायक था.
मस्तानी - बाजीराव प्रथम की दूसरी पत्नी थी.

जानिए 27 अप्रैल के इतिहास की वो बातें

जरा आप भी जानें 26 अप्रैल का इतिहास- आखिर कुछ तो है खास

25 अप्रैल - विश्व मलेरिया दिवस के साथ जानिए क्या कहता है आज का इतिहास

24 अप्रैल-आज मानव एकता दिवस के साथ ही साथ जानें इतिहास की वो बातें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -