क्या कहता है 13 अगस्त का इतिहास

क्या कहता है 13 अगस्त का इतिहास
Share:

नई दिल्ली: 13 अगस्त का इतिहास जिन्होंने इस दिन जन्म लेकर कुछ ऐसा किया जिसका बन गया इतिहास, तो चलिए जानते है क्या कहते है आज इतिहास - 

13 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1784 - भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश हुआ.
1892 - अमेरिकी समाचार पत्र “एफ्रो-अमेरिकन” का बाल्टीमोर से प्रकाशन शुरू हुआ.
1902 - इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर ओवल की प्रसिद्ध जीत दर्ज की.
1913 - इंग्लैंड के हैरी ब्रेअर्ली, शेफील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया.
1951 - भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी.
1956 - राष्ट्रीय राजमार्ग लोकसभा में विधेयक पारित हुआ.
1977 - अंतरिक्ष शटल के पहले ग्लाइड का परीक्षण किया गया.
1993 -
वाशिंगटन में इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता सम्पन्न.
थाईलैंड के नाखोन रचासिमा में होटल ढह जाने से 114 लोग गए.
1994 - सं.रा. अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति.
1999 - लेखिका तसलीमा नसरीन की नई पुस्तक 'आमार मऐबेला' (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया, स्टेफ़ी ग्राफ़ ने टेनिस से सन्न्यास लिया.
2000 - रोनाल्ड वेनेशिअन सूरीनाम के नये राष्ट्रपति नियुक्त.
2002 - इंटरपोल ने नेपाल के 8 माओवादी आतंकवादियों की तलाश के लिए 'रेड कार्नर' नोटिस जारी किया.
2004 -
यूनानी सभ्यता की नुमाइश के साथ ओलम्पिक शुरू.
ग्रीस के एथेंस में 28 वां ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई.
2005 - श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण कादिरगमर की हत्या एवं उसके बाद इमरजेंसी लागू.
2008 -
विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहाँ की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया.
भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्वर (एमबीआरएल) वीपन सिस्टम पिनाक का सफल परीक्षण किया.
प्रसिद्ध अर्धशास्त्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती संगराजन को राज्यसभा के लिए नामित किया गया.
2015 - इराक के बगदाद में एक ट्रक में बम विस्फोट से 76 लोग मारे गये और 212 अन्य घायल हुए.

13 अगस्त को जन्मे व्यक्ति
1863 - गंगाप्रसाद वर्मा - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ.
1936- वैजयंती माला - भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री.
1961 - सुनील शेट्टी - भारतीय अभिनेता, निर्माता.
1963 - श्रीदेवी, भारतीय अभिनेत्री.
1952 - योगिता बाली - हिन्दी सिनेमा जगत की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक हैं.
1887 - नरेन्द्र मोहन सेन - भारत के प्रसिद्ध कांतिकारी.
1848 - रमेश चन्द्र दत्त - अंग्रेज़ी और बंगला भाषा के प्रसिद्ध लेखक, ये धन के बहिर्गमन की विचारधारा के प्रवर्तक तथा महान् शिक्षाशास्त्री थे.

13 अगस्त को हुए निधन
1936 - भीकाजी कामा - प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रांतिकारी.
1910 - फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल - 'आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता' एक नर्स थीं.
1795 - अहिल्याबाई होल्कर - भारत की वीरांगनाओं में से एक.

13 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
अंग दान दिवस  
 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
 

तर्क शक्ति के महत्वपूर्ण प्रश्न

नए व्यवसाय को शुरू करने से पहले करे पूर्वानुमान

SVBPH ने डॉक्टर्स के कई पदों पर निकाली भर्ती

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -