इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बातें सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 10 अप्रैल से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातों से आपको अवगत कराएंगे.
10 अप्रैल से सम्बंधित महत्वपूर्ण घटनाएं, जन्मदिवस और निधन...
1816 - संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकार ने वहां दूसरे बैंक की स्थापना को मंजूरी दी।
1866 - हेनरी बेर्घ ने न्यूयॉर्क शहर में पशु क्रूरता निवारण के लिए अमेरिकन सोसायटी की स्थापना की।
1875 - स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्यसमाज की स्थापना की ।
1887 - राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को स्प्रिंगफील्ड के इलिनोइस में अपनी पत्नी के साथ फिर से दफन किया गया।
1889 - राम चंद्र चटर्जी गर्म गुब्बारे में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बने।
1959 - जापान के तत्कालीन युवराज आकिहितो ने मिचिको से शादी की।
1963 - पनडुब्बी यूएसएस थ्रेशर के समुद्र में डूबने से 119 अमेरिकी नाविकों की मौत ।
1973 - पाकिस्तान ने पुराने संविधान को निरस्त किया ।
1982 - भारत का बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट-1ए का सफल प्रक्षेपण।
1995 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और देश के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का निधन।
1999 - भारती और पाकिस्तान के दो शीर्ष औद्योगिक संघों ने भारत-पाकिस्तान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का विधिवत गठन किया ।
2000 - पाकिस्तान को निर्गुट संगठन से निकालने का भारत का प्रस्ताव गुटनिरपेक्ष देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में मंजूर।
2003 - इराक पर अमेरिका का कब्जा।
2008 - सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं और केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के छात्रों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को संवैधानिक करार दिया ।
2010 - पोलैंड वायु सेना का टू-154एम विमान रूस के पास दुर्घटनाग्रस्त।
2016- केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिलिंग मंदिर में भीषण आग से करीब 110 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा लोग घायल।
विज्ञान से सम्बंधित कुछ ख़ास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर