इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बातें सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 10 मई से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातों से आपको अवगत कराएंगे.
1 = यूरोपीय देश स्विटजरलैंड के बर्न शहर से 1427 को यहूदियों को निष्कासित किया गया.
2 = इटली के खोजकर्ता और नाविक कोलंबस ने 1503 में कायमान द्वीप की खोज की थी.
3 = पानीपत की 1526 को हुयी पहली लड़ाई में जीत के बाद बाबर ने तत्कालीन भारत की राजधानी अकबराबाद (आगरा) में प्रवेश किया.
4 = फ्रांसीसी नाविक जैक्स कॉर्टियर 1534 में न्यूफाउण्डलैंड पहुँचा.
5 = ब्रिटिश सेना ने 1655 में जमैका पर अपना कब्जा किया.
6 = लुई 15वें की मौत के बाद 1774 में लुई 16वां फ्रांस का राजा बना.
7 = नेपोलियन ने 1796 में लोदी ब्रिज के युद्ध में आस्ट्रिया को हराया था.
8 = लंदन की नेशनल गैलरी को 1824 में आम नागरिको के लिए खोला गया.
9 = स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई 1857 में मेरठ की छावनी से शुरू हुयी थी.
10 = वेस्ट वर्जिनिया के ग्रेफ्टन में चर्च सर्विस के दौरान 1908 में पहला मदर्स डे मनाया गया.
06 मई के इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं...