जानिए क्या कहता है आज 11 मई का इतिहास -आखिर कुछ तो है खास

जानिए क्या कहता है आज 11 मई का इतिहास -आखिर कुछ तो है खास
Share:

आज के इतिहास की वो बातें जो शायद हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ,बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं,जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.

11 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1995 - संयुक्त राष्ट्र महासभा के कक्ष में 24 दिन तक चले सम्मेलन की समाप्ति पर परमाणु अप्रसार संधि को अनिश्चित काल के लिए स्थायी बना दिया गया.
1998: भारत ने राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण किये.
2000 - दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जन्मी 'आस्था' भारत का एक अरबवाँ बच्चा.
2001 - संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली को भारत का समर्थन, अमेरिकी संसद ने संयुक्त राष्ट्र की देय राशि रोकी.
2002 - बांग्लादेश में नौका दुर्घटना में 378 लोग मरे.
2005 - बगलिहार परियोजना पर भारत-पाक मतभेदों को निपटाने हेतु विश्व बैंक ने तटस्थ विशेषज्ञ नियुक्त किया.
2007 - इस्रायल ने हमास से जुड़ी रिफ़ॉर्म एवं चेंज पार्टी को गैर-क़ानूनी घोषित किया.
2008 - दक्षिणी वजीरिस्तान में नाटो सेना ने हमला किया. न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला जिनेटिकली माडिफ़ाइड मानव भ्रूण तैयार किया.

11 मई को जन्मे व्यक्ति
1918 - मृणालिनी साराभाई - भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना थीं.
1912 - सआदत हसन मंटो, कहानीकार और लेखक थे. मंटो फ़िल्म और रेडियो पटकथा लेखक और पत्रकार भी थे.

11 मई को हुए निधन
2002 - आबिदा सुल्तान, भोपाल सियासत की राजकुमारी एवं भारत की पहली महिला पायलट.
11 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

10 मई 1857 के दिन आरंभ हुआ था भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम

इतिहास की कुछ ऐसी बातें -जो आपको याद दिलाते है

आज 8 मई- विश्व रेडक्रॉस दिवस के साथ जानिए आज के इतिहास की वो बातें -

रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म दिवस,विश्व हास्य दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -