प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी का आज जन्म दिवस है. हमारी ओर से महाजन जी को हार्दिक -हार्दिक बधाई.
आज 12 अप्रैल के इतिहास की कुछ ऐसी बातें -घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.
12अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1945 - अमेरिका द्वारा ओकीनावा पर आक्रमण; जापानी मंत्रिमंडल का त्यागपत्र; अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट का देहान्त.
1991 - खाड़ी युद्ध औपचारिक रूप से समाप्त.
1998 - गिरिजा प्रसाद कोइराला नेपाल के नये प्रधानमंत्री नियुक्त.
2006 - साइप्रस के राष्ट्रपति तासोस पापादोलस 6 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचे.
2007 - पाकिस्तान ने ईरान गैस पाइपलाइन पर भारत को मंजूरी दी. एयरलाइन्स जेट ने एयर सहारा को ख़रीदा.
2008 - भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्योगपति और सांसद लॉर्ड स्वराजपाल के स्वामित्व वाले केपेरो समूह ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में मोटर वाहन के पुर्जे बनाने की तीन इकाइयों को लगाने का फ़ैसला किया.
अफ़ग़ानिस्तान में भारतीयों के एक काफ़िले पर हुए आत्मघाती हमले में दो भारतीय इंजीनियरों सहित तीन लोगों की मौत.
12 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति
1885 - राखालदास बंद्योपाध्याय - प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार तथा पुरातत्त्ववेत्ता.
1917 - वीनू मांकड़ - भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक थे. इनका नाम विश्व के श्रेष्ठ ऑलराउंडरों में गिना जाता है.
1943 - सुमित्रा महाजन - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष.
1954 - सफ़दर हाशमी - प्रसिद्ध मार्क्सवादी नाटककार, कलाकार, निर्देशक एवं गीतकार.
1981 - तुलसी गेबार्ड, अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू अमेरिकी सांसद हैं.
1937 - गुलशन बावरा - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार थे.
12 अप्रैल को हुए निधन
1236 - इल्तुतमिश - दिल्ली (भारत) का शासक.
2006 - राजकुमार - कन्नड़ फ़िल्मों के अभिनेता
12 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
रेल सप्ताह
वर्ल्ड डे ऑफ़ एविएशन एंड कॉस्मोनाटिक्स.
11 अप्रैल-महात्मा गाँधी की जीवन संगी कस्तूरबा गाँधी जयंती और इतिहास की अन्य बातें
10 अप्रैल - जल संसाधन दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास
9 अप्रैल -जया बच्चन को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास
8 अप्रैल का इतिहास -अंग्रेज़ों पर पहली गोली चलाने वाले मंगल पांडेय को हुई फाँसी