नई दिल्ली: 12 जुलाई को हुआ कुछ ऐसा जिसका बन गया इतिहास, जो आ सकता है आपकी प्रतियोगी परीक्षा में-
12 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1994 - फ़िलिस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासर अराफात 27 वर्षों का निर्वासित जीवन जीने के बाद गाजा पट्टी में आये.
1998 - 16वें विश्वकप फ़ुटबाल के फ़ाइनल में फ़्रांस ने ब्राजील को 3-0 से हराया.
2001 - भारत और बांग्लादेश अगरतल्ला और ढाका के बीच 'मैत्री' बस सेवा प्रारम्भ.
2003 - उत्तर और दक्षिण कोरिया परमाणु हथियार मुद्दे पर बातचीत के लिए सहमत.
2005 - मशहूर क्रिकेट अंपायर डेविड शेफ़र्ड ने सन्न्यास लिया.
2006 - इजरायल ने अपने दो सैनिकों के बंधक बनाये जाने के बाद लेबनान पर हमला किया.
12 जुलाई को जन्मे व्यक्ति
1909 - बिमल राय - हिन्दी फ़िल्मों के एक महान् फ़िल्म निर्देशक.
1895 - दुर्गा प्रसाद खत्री - हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखकों में से एक.
1982- अचंत शरत कमल - भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी.
12 जुलाई को हुए निधन
1982 - विश्वनाथ प्रसाद मिश्र - प्रख्यात साहित्यिक संस्था ‘प्रसाद परिषद’ के भूतपूर्व सभापति.
2013 - प्राण - हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता.
2012- दारा सिंह, विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता.
1999 - राजेंद्र कुमार - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता.
प्रतियोगी परीक्षाओं में आ सकते है 'बायोलॉजी' के यह प्रश्न
सामान्य ज्ञान के कुछ चुनिंदा प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है पॉलिटिक्स के यह प्रश्न