13 अप्रैल का इतिहास -जलियांवाला बाग़ हत्याकांड स्मृति दिवस

13 अप्रैल का इतिहास -जलियांवाला बाग़ हत्याकांड स्मृति दिवस
Share:

आज 13 अप्रैल के इतिहास की कुछ ऐसी बातें -घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

1919 -
जालियाँवाला बाग़ हत्याकांड. अँग्रेज़ और गोरखा सैनिकों द्वारा निहत्थी भीड़ पर की गई अंधाधुंध गोलीबारी में चार सौ लोग मारे गए.
पेरिस में शान्ति सम्मेलन का उद्घाटन;
बेनिटो मुसोलिनी द्वारा इटैलियन फ़ासिस्ट पार्टी की स्थापना.
1994 - नई दिल्ली में एस्केप का स्वर्ण जयंती सत्र सम्पन्न, विश्व भर के बच्चों के शोषण से संघर्ष हेतु 112 नोबेल पुरस्कार विजेताओं द्वारा 'चाइल्ड राइट वर्ल्डसाइट' संगठन का गठन.
2001 - विमान चालकों के लौटने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का चीन के प्रति रुख़ सख्त.
2002 - शांति के प्रति एलटीटीई प्रमुख वी. प्रभाकरण की प्रतिबद्धता का संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वागत किया.
2003 - एल.टी.टी.ई. ने टोकियो सहायता सम्मेलन का बहिष्कार किया.
2004 - एन्टीगुआ में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए 400 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.
2005 - विश्वनाथन आनन्द चौथी बार 'विश्व शतरंज चैम्पियन' बने.
2007 - भारत-रूस कूटनीतिक सम्बन्ध के 60 वर्ष पूरे हुए.

13 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति
1813 - स्वाति तिरुनल - त्रावणकोर, केरल के महाराजा तथा दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत परंपरा के सर्वोत्कृष्ट संगीतज्ञों में से एक.
1881 - हैरी ग्राहम हैग - भारत में उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत राज्यपाल के पद पर कार्यरत रहे.
1898 - चन्दूलाल शाह - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक.
1940 - नजमा हेपतुल्ला - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और लेखिका.

13 अप्रैल को हुए निधन
1963 - बाबू गुलाबराय - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, निबन्धकार और व्यंग्यकार.
1973 - बलराज साहनी - फ़िल्म अभिनेता.

13 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
रेल सप्ताह
जलियांवाला बाग़ हत्याकांड स्मृति दिवस
खालसा पंथ स्थापना दिवस

11 अप्रैल-महात्मा गाँधी की जीवन संगी कस्तूरबा गाँधी जयंती और इतिहास की अन्य बातें

12 अप्रैल- लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के जन्म दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

10 अप्रैल - जल संसाधन दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

9 अप्रैल -जया बच्चन को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -