14 जून का इतिहास - आज विश्व रक्तदान दिवस के साथ ही साथ जानिए वो बातें

14 जून का इतिहास - आज विश्व रक्तदान दिवस के साथ ही साथ जानिए वो बातें
Share:

आज 14 जून के इतिहास की कुछ ऐसी बातें जो शायद आपको पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ,बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं,जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है,

14 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1901 - पहली बार गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
1999 - थाबो मबेकी दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति निर्वाचित.
2001 - जांच आयोग ने दीपेन्द्र को ही शाही परिवार का हत्यारा बताया.
2004 - पंचशील सिद्धान्त की 50वीं वर्षगांठ पर बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार.
2005 - माइकल जैक्सन बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार से जुड़े दस मामलों में बरी.
2007 - चीन के गोवी रेगिस्तान में पक्षीनुमा विशाल डायनसोर के जीवाश्म मिले.
2008 -
केन्द्र सरकार ने अलग गोरखालैंण्ड राज्य के निर्माण की सम्भावना को ख़ारिज किया. राजस्थान के बाँसवाड़ा ज़िले में 96 मीट्रिक टन की सोने की ख़ान का पता चला.
चीन के उत्तरी प्रान्त शांग्झी में एक कोयला खादान में विस्फोट में 27 लोग घायल हुए. नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र ने नारायणहिती महल ख़ाली किया.

14 जून को जन्मे व्यक्ति
1595 - गुरु हरगोविंद सिंह - सिक्खों के छठे गुरु
1905 - हीराबाई बरोदकर - भारतीय शास्त्रीय संगीतकार.
1960 - शेखर सुमन - हिन्दी फ़िल्म अभिनेता एवं दूरदर्शन कलाकार हैं.
1955 - किरण खेर - हिन्दी और बाँग्ला चलचित्र अभिनेत्री.
1922 - के. आसिफ़ - प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक

14 जून को हुए निधन
2011 - असद अली ख़ाँ - रुद्रवीणा वादक
2007 - कुर्त वॉल्डहाइम - संयुक्त राष्ट्र संघ के चौथे महासचिव थे.
1961 - कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन - प्रसिद्ध भारतीय भौतिक वैज्ञानिक.

14 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
विश्व रक्तदान दिवस

जरा आप भी जानें-13 जून के इतिहास की वो बातें

आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ खास

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है ऐसे प्रश्न

11 जून का इतिहास -आज के दिन हुआ था महान स्वतन्त्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -