आज 16 अप्रैल के इतिहास की बहुत सी ऐसी बातें ,घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.
16 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1917 - पेट्रोग्राड में रूसी सैनिकों का विद्रोह, रूस में अस्थायी सरकार का गठन, जार निकोलस द्वितीय द्वारा सिंहासन एवं देश का त्याग.
1999 - पाकिस्तान ने भारत को हराकर कोका कोला कप त्रिकोणीय टूर्नामेंट (शारजाह) जीता, न्यू माइक्रोव नामक सबसे बड़े आकार के जीवाणु का सं.रा. अमेरिका में पता चला, अद्वैलाजीज बोतेफ़्लिका अल्जीरिया के नये राष्ट्रपति बने.
2002 - दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 120 मरे.
2004 - भारत में रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराकर दोनों देशों के बीच आयोजित शृंखला 2-1 से जीती.
2010 - ब्रिक सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में ब्रिक के सदस्य राष्ट्रों ब्राजील, रूस, भारत एवं चीन के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत-ब्राजील की महत्त्वपूर्ण भूमिका और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले सुधार पर बल दिया.
16 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति
1848 - कंदुकूरी वीरेशलिंगम - तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में 'गद्य ब्रह्मा' के नाम से ख्याति मिली.
1934 - राम नाईक, एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो उत्तर प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल हैं.
1978 - लारा दत्ता - भारतीय अभिनेत्री
16 अप्रैल को हुए निधन
1951 - अद्वैत मल्लबर्मन, प्रसिद्ध बांग्ला लेखक
1961 - रणधीर सिंह - प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी थे.
1966 - नंदलाल बोस - भारत के एक प्रसिद्ध चित्रकार
2011 - ब्रिगेडियर भवानी सिंह, महावीर चक्र विजेता
14 अप्रैल -आज के दिन हुआ था चीन में प्रथम बौद्ध विश्व सम्मेलन
13 अप्रैल का इतिहास -जलियांवाला बाग़ हत्याकांड स्मृति दिवस
12 अप्रैल- लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के जन्म दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास