भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में आगे आने वाले वीर पुरुष तात्या टोपे आज के दिन हुए थे शहीद

भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में आगे आने वाले वीर पुरुष तात्या टोपे आज के दिन हुए थे शहीद
Share:

18 अप्रैल के इतिहास की बहुत सी ऐसी बातें ,घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

18 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-
1955 - बांडुंग में अफ़्रीकी-एशियाई सम्मेलन; प्रसिद्ध वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टाइन का देहावसान.
1994 - वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने 375 रन बनाकर टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड बनाया.
1999 - ब्रिटेन की प्रमुख उपन्यासकार, जीवनीकार और सम्पादक मैरी बुलिंस का 90 वर्ष की आयु में निधन.
2001 - भारतीय सीमा में घुस आई बांग्लादेश की सेना की गोलीबारी से भारत के 16 जवान शहीद.
2002 - 1973 से इटली में निवास कर रहे अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व शासक मोहम्मद जहीर शाह काबुल लौटे.
2005 - भारत मुम्बई स्थित जिन्ना हाउस पाकिस्तान को देने पर सहमत.
2006 - राबिन हुड का शहर नाटिंघम लूटग्रस्त शहर घोषित.


18 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति
1621 - गुरु तेग़ बहादुर - सिक्खों के नौवें गुरु.
1858 - धोंडो केशव कर्वे - आधुनिक भारत का सबसे बड़ा समाज सुधारक और उद्धारक माना जाता है.
1901 - चन्देश्वर प्रसाद नारायण सिंह, भारत के राजनीतिज्ञ थे.
1916 -ललिता पवार, हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री
1961 - पूनम ढिल्लों - बालीवुड अभिनेत्री

18 अप्रैल को हुए निधन
1859 - तात्या टोपे - वीर पुरुष और 'प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम' में भाग लेने वाले प्रमुख व्यक्ति.
1955 - अलबर्ट आइंस्टाइन प्रसिद्ध वैज्ञानिक
1959 - बारीन्द्र कुमार घोष - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे.
1972 - पांडुरंग वामन काणे - महान भारतीय संस्कृतज्ञ और विद्वान पंडित.
2003 - सुधाकर पाण्डेय - हिन्दी साहित्य की प्रमुख विधाओं के उत्कृष्ठ लेखक और सुधारक.

18 अप्रैल  के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
फ़ायर सर्विस सप्ताह
विश्व विरासत दिवस

17 अप्रैल का इतिहास - पहले उपराष्ट्रपति पद पर रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस जगत से ली थी विदाई

आज का इतिहास कुछ कहता है खास-लारा दत्ता के बर्थडे के साथ

इतिहास की वो बातें -भारत सहित 109 देशों द्वारा 'गैट' समझौते की स्वीकृति

14 अप्रैल -आज के दिन हुआ था चीन में प्रथम बौद्ध विश्व सम्मेलन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -