नई दिल्ली: ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 21 जुलाई वर्ष का 202 वाँ (लीप वर्ष में यह 203 वाँ) दिन है. साल में अभी और 163 दिन शेष हैं. चलिए जानते है ऐसे ही 21 जुलाई का इतिहास
21 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1969 - अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग एवं एडविन एल्ड्रिन चन्द्रमा पर उतरे.
2004 - संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने भारी बहुमत से पश्चिमी किनारे के फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों से इस्रायल को बाढ़ हटाने का प्रस्ताव पारित किया.
2007 - वांशिगटन में चार दिनों तक चले विचार-विमर्श के बाद भारत-अमेरिका परमाणु समझौते का प्रारूप तैयार किया गया.
2008 - नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारतीय मूल के रामबरन यादव को नेपाल का पहला राष्ट्रपति चुना गया.
1988 - इन्सैट-1सी को इन्सैट प्रणाली को पूर्ण रूप से सक्षम बनाने के लिए 93.5° पूर्व स्थिति के लिए कोरू से 21 जुलाई, 1988 को प्रमोचित किया गया था.
21 जुलाई को जन्मे व्यक्ति
1930 - आनंद बख़्शी, भारतीय कवि और फ़िल्मी गीतकार
1911 - उमाशंकर जोशी, ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित और प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार
21 जुलाई को हुए निधन
1972 - जिग्मे दोरजी वांग्चुक - भूटान के तीसरे राजा थे.
1906 - व्योमेश चन्द्र बनर्जी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष
2001- शिवाजी गणेशन, प्रसिद्ध तमिल अभिनेता
2009 - गंगूबाई हंगल - 'भारतीय शास्त्रीय संगीत' की प्रसिद्ध गायिका.
AIIMS ऋषिकेश में कई पदों पर निकली भर्ती
कॉलेज में इन विषय पर पढ़ाई करने वाले सब्जेक्ट के यह है फुल फॉर्म
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 100 पदों पर निकली वैकेंसी