नई दिल्ली: कुछ ऐसे महान व्यक्ति जिन्होंने 24 जुलाई को जन्म लेकर इतिहास रच दिया था. तो आज ही के दिन सालो पहले हुआ था कुछ ऐसा जो बन गया इतिहास. चलिए नज़र डालते है उन सभी बातो पर-
24 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1999 - ब्रिटेन के लिवरपुल में प्रथम 'सार्वभौमिक महिला धर्मसभा' का आयोजन, अमेरिकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया का सफल प्रक्षेपण.
2002 - यूरोपियन यूनियन ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष में 3.20 करोड़ यूरो अतिरिक्त देने का निर्णय लिया.
2004 - इटली ने भारतीय पर्यटकों के लिए सात वीजा काल सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया.
2005 - कोरियाई क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त करने हेतु उत्तर और कोरिया के बीच आम सहमति बनी.
2006 - प्यूर्टो रिको की सुन्दरी जुलेखा रिवेरा मेंडोजा गिस यूनिवर्स, 2006 चुनी गईं.
2008 - फ़्रांस के ट्रिकेस्टिन परमाणु संयंत्र में हुए रिसाव से लगभग 100 व्यक्ति प्रभावित हुए.
24 जुलाई को जन्मे व्यक्ति
1911 - पन्नालाल घोष - भारत के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक.
1924 - नाजिश प्रतापगढ़ी - उर्दू के सुप्रसिद्द शायर व कवि.
1935 - रामपाल उपाध्याय - बारहवीं लोकसभा के सदस्य.
1937 - मनोज कुमार- प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता
1945 - अज़ीम प्रेमजी - बंगलोर स्थित 'विप्रो कॉर्पोरेशन' के अध्यक्ष, जो कम्प्यूटर सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम का विकास और उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन करती है.
1985 - पंकज आडवाणी- प्रसिद्ध भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी
24 जुलाई को हुए निधन
1939 - तरुण राम फुकन, असम के सामाजिक कार्यकर्ता
1980 - उत्तम कुमार - भारतीय सिनेमा में हिन्दी और बांग्ला फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता.
इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न जिससे डरता है हर विद्यार्थी
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 992 पदों पर निकाली भर्ती
अपनी इच्छा के अनुरूप ही करें जॉब का चयन, नहीं तो आगे पछताना पड़ सकता है