9 अप्रैल -जया बच्चन को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास

9 अप्रैल -जया बच्चन को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई के साथ जानिए आज का इतिहास
Share:

9 अप्रैल के इतिहास की बहुत सी ऐसी बातें ,घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी अन्य बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सिखाती है.

9 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1860 - पहली बार मनुष्य की आवाज़ का अंकन किया गया.
1965 - कच्छ के रन में भारत-पाक में युद्ध छिड़ा.
1988 - ली पेंग चीन के प्रधानमंत्री बने.
1989 - एशिया की पहली सम्पूर्ण भूमिगत संजय जलविद्युत परियोजना शुरू की गयी.
1998 - सऊदी अरब में मीना के पास भगदड़ में 150 से अधिक यात्रियों की मृत्यु.
1999 - नाइजर के राष्ट्रपति इब्राहिम बारे मैनसारा की हत्या, खालसा पंथ की त्रिशती पर विशेष डाक टिकट जारी.
2002 - बहरीन में निगम चुनाव में महिलाओं को भी भाग लेने की छूट मिली.
2003 - स्टीव वॉ सर्वाधिक टेस्ट (157) खेलने वाले खिलाड़ी बने.
2004 - ईराक में संघर्ष तेज़ पर अमेरिकी काफ़िले पर हमले में 9 लोगों की मृत्यु. पुर्तग़ाल के सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के कई आपराधिक मामलों में वांछित माफिया सरगना अबू सलेम के भारत प्रत्यर्पण सम्बन्धी आदेश की पुन: समीक्षा करने को कहा.
2005 - ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स का विवाह कैमिला के साथ सम्पन्न.
2006 - यूरेनस ग्रह के चारों ओर शनि जैसा वलय होने की पुष्टि. पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने 2007 के चुनावों के बाद भी अपने पद बने रहने की घोषणा की.
2008 -
उत्तर प्रदेश सरकार ने दलिया व कॉपियों समेत डेढ़ दर्जन वस्तुओं को वैट से मुक्त किया. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वर्ष 2007-08 में अपने कारोबार में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 21% की वृद्धि की.
नेपाल में बहुप्रतीक्षित संविधान सभा के लिए मतदान शुरू हुआ.
2010 - जम्मू-कश्मीर की विधान सभा ने अंतर ज़िला भर्तियों पर पाबंदी लगाए जाने सबंधी विवादित विधेयक पारित हो गया.
9 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति
1893 - राहुल सांकृत्यायन- हिन्दी के एक प्रमुख साहित्यकार
1929 - शरन रानी - 'हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत' की विद्वान और सुप्रसिद्ध सरोद वादिका
1948 - जया बच्चन - अभिनेत्री.
1954 -जयराम रमेश, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री
9 अप्रॅल को हुए निधन
1981 - दुर्गाबाई देशमुख, प्रथम महिला नेता
2009 - शक्ति सामंत, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक
9 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
पराक्रम दिवस (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल).

जया बच्चन - आज भी याद आता है आम का वो पेड़ और मेरी सहेली

6 अप्रैल का इतिहास-मुमताज़ का निकाह मुग़ल सम्राट शाहजहाँ के साथ

8 अप्रैल का इतिहास -अंग्रेज़ों पर पहली गोली चलाने वाले मंगल पांडेय को हुई फाँसी

7 अप्रैल -विश्व स्वास्थ्य दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -