देश और दुनिया के इतिहास से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें हमारे जीवन के लिए कुछ सीख और उपदेश देती है. साथ ही साथ आपने यह भी देखा की जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूंछें जाते है. तो आइए हम आपको इन्हीं में कुछ -23 दिसंबर को घटित-घटनाओं से अवगत कराते है. देश और दुनिया के इतिहास में 23 दिसंबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.
23 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1902 - चौधरी चरण सिंह, भारत के सातवें प्रधानमन्त्री.
1976 - सर शिवसागर रामगुलाम द्वारा मॉरिशस में मिली जुली सरकार का गठन.
2000 - न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व महिला क्रिकेट ख़िताब जीता.
2002 - इस्रायली सेना के हटने तक फ़िलिस्तीन का चुनाव स्थगित.
2003 - इस्रायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया.
2005 - वामपंथी विरोधी लेक काकजिंस्की ने पौलैंड के राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण किया.
2007 - पाकिस्तान में लगे आपातकाल को वहाँ की अदालत ने सही ठहराया.
2008- साफ्टवेयर कम्पनी सत्यम पर विश्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया. विख्यात कथाकार गोविन्द मिश्र को उनके उपन्यास कोहरे के क़ैद रंग के लिए हिन्दी भाषा के साहित्य अकादमी पुरस्कार 2008 से नवाज़ा गया.
23 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
1899 - रामवृक्ष बेनीपुरी - भारत के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, निबंधकार, नाटककार, क्रान्तिकारी, पत्रकार और संपादक.
1902 - चौधरी चरण सिंह - भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री, जो किसानों की आवाज़ बुलन्द करने वाले प्रखर नेता माने जाते थे.
23 दिसंबर को हुए निधन
2000 - नूरजहाँ - प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका, जिन्होंने भारतीय और पाकिस्तानी सिनेमा में कार्य किया.
2004 - पामुलापति वेंकट नरसिंह राव - भारत के दसवें प्रधानमंत्री
1926 - स्वामी श्रद्धानन्द - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, दलितों के हितैषी तथा स्त्री शिक्षा के समर्थक.
23 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
किसान दिवस (चरण सिंह का जन्म दिवस