जरा आप भी तो जानें-इतिहास की वो बातें

जरा आप भी तो जानें-इतिहास की वो बातें
Share:

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें में कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है.

27 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

2005 - मारिया शारापोवा ने कतर ओपन खिताब जीता.
2007 - लान्साना कोयटे गुयाना के नये प्रधानमंत्री बने.
2008 -
लगातार सातवें साल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 25 महिलाओं को जी.आर-8 सम्मान से नवाजा गया.
पाकिस्तान की सरकार ने आसिफ़ अली जरदारी के ख़िलाफ़ लगाये गए भ्रष्टाचार के सभी आरोप वापस लिए.
2009 - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी लोकसभा सीट का उत्तराधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को सौंपा.
2010 - भारत ने आठवीं राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में 35 स्वर्ण, 25 रजत और 14 काँस्य सहित कुल 74 पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया. इंग्लैंड चार स्वर्ण सहित 31 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर और वेल्स चार स्वर्ण सहित 13 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा. ऑस्ट्रेलिया ने तीन स्वर्ण सहित 19 पदक जीतकर चौथा स्थान हासिल किया.

27 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति
1882- विजय सिंह पथिक - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी.

27 फ़रवरी को हुए निधन
1931- चंद्रशेखर आज़ाद, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी
1997 - इन्दीवर - हिंदी फ़िल्मों के प्रसिद्ध भारतीय गीतकार.
2010- नानाजी देशमुख - 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' के मज़बूत स्तंभ और प्रख्यात समाजसेवक.
1976 - के. सी. रेड्डी - कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल.
1956- गणेश वासुदेव मावलंकर, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष

26 फ़रवरी के इतिहास जे जुडी बातें हमें भी कुछ सीख दे जाती है

जरा आप भी तो जानें -25 फ़रवरी के इतिहास की वो बातें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -