आज के इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें में कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है.
3 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1575 - मुग़ल बादशाह अकबर ने तुकारोई की लड़ाई में बंगाली सेना को हरा था.
1939 - महात्मा गाँधी, भारत के मुंबई शहर में निरंकुश शासन के विरोध में तेज़ी लाये.
1971 - भारत-पाकिस्तान युद्ध की शुरुआत हुई.
1999 - अब्दुल रहमान अरब मूल के ऐसे प्रथम व्यक्ति बने जिन्हें इस्रायली सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया.
2000 - अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण द्वारा क्रोएशिया के जनरल तिहोमिर ब्लास्किय को 45 साल क़ैद की सज़ा.
2005 - यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यूशचेंकों की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय रक्षा परिषद ने इराक से अपने सैनिक वापस बुलाने का निर्णय लिया.
2006 - फिलीपींस में आपातकाल हटा.
2007 - पाकिस्तान ने हत्फ़-2 अब्दाली बेलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया.
2008 -
मेघालय में नई विधानसभा के लिए चुनाव में 75% मतदान हुआ. कन्या भ्रूण हत्या रोकने के केन्द्र सरकार ने धन लक्ष्मी नामक नई योजना शुरू की.
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में नाटो व अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के अभियान में 22 आतंकी मारे गए.
2009 - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्मार्ट यूनिट योजना को लांच किया.
3 मार्च को जन्मे व्यक्ति
1839 - जमशेद जी टाटा, भारतीय उद्योगपति.
1955 - जसपाल भट्टी, प्रसिद्ध हास्य अभिनेता
1976 - राइफ़लमैन संजय कुमार, परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक
3 मार्च को हुए निधन
1707- औरंगजेब, भारत के मुग़ल बादशाह.
1919 - हरि नारायण आपटे - प्रसिद्ध मराठी भाषी उपन्यासकार, नाटककार तथा कवि.
1982- फ़िराक़ गोरखपुरी प्रसिद्ध उर्दू शायर.
2009 - यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' - राजस्थान के सर्वाधिक चर्चित व प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार तथा नाटककार.
2002- जी.एम.सी. बालायोगी, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष
2015 - डॉ. राष्ट्रबंधु, बाल साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार
3 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
राष्ट्रीय रक्षा दिवस
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें-कुछ खास
बैंक, रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान
2 मार्च के इतिहास की वे घटित-घटनाएं