हिटलर के ग्लोब पर लगी ऊंची बोलियां

हिटलर के ग्लोब पर लगी ऊंची बोलियां
Share:

नई दिल्ली: अपने तानाशाह अंदाज से मशहूर एडॉल्फ हिटलर हमारे बीच कई सालो से नहीं है, लेकिन उसके बावजूद आज भी वो लोगो के जहन में ज़िंदा है. जिसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि सालो पहले मरे हुए व्यक्ति की चीजों की नीलामी को खरीदने के लिए लोग लाखो रुपए तक देने को तैयार है. जी हाँ हिटलर का एक निजी ग्लोब अमेरिका हुई नीलामी में 65,000 अमेरिकी डॉलर में बिका.

इसे एक निजी ग्लोब के आमो-खास के लिए नीलाम किया गया. इसको लेने के लिए लोगों ने ऊंची से ऊंची बोलियां लगाईं, अमेरिका के लाईव ऑक्शनियर्स के अनुसार यह ग्लोब लकड़ी के आधार पर लगा है. यह एक अनूठा ग्लोब वस्तु है जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में एक अमेरिकी सैनिक जॉन बार्समियान 10 मई 1945 को जर्मनी के बर्खेस्गादेन स्थित हिटलर के निवास से यादगार के रूप में लाया था. नीलामी कर रहे नीलामीर ने बताया कि ग्लोब पर दर्ज स्थानों और देशों के नाम जर्मन भाषा में हैं. इस ग्लोब की अमेरिका में नीलामी  65,000 अमेरिकी डॉलर में हुई है.

बता दे 1939 की जर्मनी-सोवियत फ्रंटियर संधि के तहत जर्मनी की सीमाओं में पौलेंड के हिस्से को शामिल किया गया है. इस ग्लोब के साथ अपने परिवार के नाम लिखा बार्समियान का एक खत है. जो 10 मई 1945 को लिखा गया था. गौरतलब है कि हिटलर की कई वस्तुओं को हाल ही में नीलाम किया गया है, और हिटलर की चीजों को लेकर लोगों में काफी क्रेज है.
 

सेंसेक्स में दिखी गिरावट

अगस्ता वेस्टलैंड मामले का बिचौलिया गिरफ्तार

पानी और हवा दोनों में चलेंगे स्पाइसजेट के विमान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -