श्रीनगर : आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नए टॉप कमांडर गजनवी ने जम्मू-कश्मीर में और सुरक्षा बलों के खिलाफ और घातक हमले की चेतावनी दी है.नए हमलों को लेकर धमकी दी है. आतंकी संगठन ने आपसी खींचतान को भी खारिज कर दिया है.वहीं पुलिसकर्मियों और सिविल विभाग के अधिकारियों से आतंकियों का समर्थन देने को कहा गया है.
गौरतलब है कि हिज्बुल के डिवीजनल कमांडर यासिन यातू उर्फ गजनवी ने एक सोशल साइट्स पर एक वीडियो सन्देश जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि सुरक्षा बलों के खिलाफ घातक हमले आगे भी जारी रहेंगे. यही नहीं हिज्बुल के टॉप कमांडर ने जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मियों और सिविल विभाग के अधिकारियों से आतंकियों का समर्थन करने की बात कहकर आतंकी संगठन ने कहा है कि ऐसा करके वे खुद की बर्बादी को रोक सकते हैं.
बता दें कि आतंकी संगठन के नए प्रमुख ने पत्थरबाजों और घाटी में विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों की प्रशंसा करते हुए युवाओं को उपलब्ध हथियारों से कश्मीर में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आह्वान भी किया . यही नहीं गजनवी ने आतंकियों के नाम पर फंड जुटा रहे लोगों को चेताते हुए कहा है कि हिज्बुल को रुपए की जरूरत नहीं है. उसे तो लोगों के समर्थन की जरूरत है.
यह भी देखें
कश्मीर : कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग, मौजूद है लश्कर ए तैयबा का कमांडर
आतंकी हमला करने दाखिल हुए 4 आतंकवादी, हाई अलर्ट जारी