महाराष्ट्र -एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने लेबोरेटरी पर्सनेल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें हैं इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उमीदवार समय पर आवेदन करें. आवेदन करने से पूर्व भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी अवश्य पढ़ें.
शैक्षिक योग्यता - डिप्लोमा / डिग्री / मास्टर डिग्री (मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) / मास्टर डिग्री (मेडिकल बायोकेमिस्ट्री / मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी) 4-8 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 500 पद
रिक्त पदों का नाम - लेबोरेटरी पर्सनेल (Laboratory Personnel)
स्किल टेस्ट और रिटेन टेस्ट की तिथि - 14-02-2017 से 19-02-2017
रिपोर्टिंग का समय - सुबह 10:00 AM से दोपहर 12:00 PM तक
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-02-2017 के अनुसार 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, स्किल टेस्ट और रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://www.lifecarehll.com/careers/view/reference/6883966fd8f918a4aa29be29d2c386fbhoiG
इंस्पेक्टर, SI व ASI पदों पर आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई
सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में आई वैकेंसी