ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का कहर भारत में बढ़ते ही जा रहा है। अभी तक देश में इसके कुल 14 मामले सामने आए थे। जो अब बढ़कर 15 हो गए है। कल यानि शनिवार शाम को असम में राज्य का पहला मामला सामने आया है। वहां एक 10 महीने की बच्ची पॉजिटिव पाई गई है। बच्ची का फिलहाल असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज जारी है। वहां के डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि, बच्ची को चार दिन पहले अस्पताल में सर्दी-जुकाम के लक्षणों के चलते भर्ती करवाया गया था। हालाकिं, बच्ची की हालत अब स्थिर है।
आपको बता दे कि, देश के हर एक कोने में इस वायरस के मामले देखने को मिल रहे है। अभी तक 4 मामलों के साथ सबसे ज्यादा मामले गुजरात में देखने को मिले है। उसके बाद महाराष्ट्र में इसके 3 मामले आए है। वहीं कर्नाटक और तमिलनाडु में इसके 2-2 मामले आए है। इसके अलावा असम, यूपी, राजस्थान और बंगाल में इसका एक-एक मामला सामने आया है। HMPV के बढ़ते मामले देख अब सभी राज्यों ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। पंजाब में प्रशासन ने अपनी गाइडलाइन में ख़ास तौर पर बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी है। वहीं, गुजरात के अस्पतालों में मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनवाएं जा रहे है। इसके अलावा, हरियाणा राज्य में भी राज्य सरकार ने वहां के स्वास्थ्य विभाग को HMPV के मामलों पर निगरानी रखने का आदेश दिया है।
भारत में इसका सबसे पहला मामला 6 जनवरी को कर्नाटक में देखा गया था, जहां एक 8 महीने का बच्चा इससे संक्रमित हुआ था। उसके बाद कर्नाटक में ही 6 जनवरी को 3 महीने की बच्छी भी इससे संक्रमित हुई थी। 6 जनवरी को ही तीसरा मामला भी सामने आया था, जिसमे गुजरात में एक 2 महीने का बच्चा इससे संक्रमित हुआ था। इसी तारीख को बंगाल में 5 महीने का बच्चा, तमिलनाडु में 69 वर्षीय पुरुष और चेन्नई में 54 वर्षीय पुरुष भी इससे संक्रमित हुए थे। इसके बाद 7 जनवरी को नागपुर में 7 वर्ष और 13 वर्ष के दो बच्चे संक्रमित हुए थे। 8 जनवरी को मुंबई में 6 महीने की बच्ची संक्रमित हुई थी। 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश में 60 वर्षीय महिला और गुजरात में 8 वर्षीय बच्चा और 80 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित हुए थे। वहीं कल यानी 10 जनवरी को राजस्थान में एक 6 महीने की बच्ची और गुजरात में एक 9 महीने का बच्चा भी इससे संक्रमित हो चूका है।
इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते है और यह बात इन आंकड़ों से साफ जाहिर हो भी रही है। इसमें कोविड के तरह ही सर्दी और जुखाम के लक्षण होते है। अभी सर्दी का समय चल रहा है, जिसमे सर्दी जुखाम होना आम बात है। लोग वायरल समझ के डॉक्टरों के पास अपना इलाज़ करवाने जा रहे, तो उन्हें ज्ञात हो रहा है कि वह HMPV से संक्रमित हो गए है। केंद्र सरकार ने भी बढ़ते मामले को देख जागरूकता लाने की गाइडलाइन जारी की है। केंद्र ने सभी राज्यों में 'इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस' और 'सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज' जैसी बीमारियों की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।