भारत में OPPO और VIVO के साथ ही अब अन्य कई कम्पनियो के स्मार्टफोन उपलब्ध है, जो आपको अपनी पसंद के फीचर्स के साथ ही कम कीमत पर मिल जायेगे. हम बात कर रहे है स्मार्टफोन Honor Holly 4 Plus के बारे में जिसे huawei की सब-ब्रांड ऑनर ने भारतीय बाजार में उतारा है.
भारत में स्मार्टफोन Honor Holly 4 प्लस की कीमत 13,999 रुपए से स्टार्ट होगी, जिसे सेल्फी के शौकीन लोग खरीद सकते है क्योकि इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, इसके साथ ही इसमें ब्यूटी मोड भी है. 2.5D ऑल-ग्लास डिस्प्ले दिया गया है, फोन HD रेजोल्यूशन 1280*720 पिक्सल के साथ आता है, इस फोन में ऑक्टा कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर मौजूद है और इसकी रैम 3 जीबी की है.
Honor Holly 4 Plus 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इस पर कंपनी का EMUI 5.1 भी दिया गया है. फोटो के लिए यह स्मार्टफोन काफी पसंदीदा है, फोन की लो लाइट फोटोग्राफी के लिए काफी बेहतर है, इस फोन का कैमरा 12 मेगापिक्सल रियर का है साथ ही इसमें 1.25 माइक्रोमीटर सेंसर दिया गया है.