टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक पदक जीतने वाली इंडियन मेंस हॉकी टीम के कांस्य के मुकाबले सहित चार मैच इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा वर्ष 2021 के सबसे पसंदीदा मैच के पुरस्कार की दौड़ में शामिल हो चुके हैं।
एफआईएच एक सर्वेक्षण के माध्यम से हॉकी प्रेमियों को पिछले साल का सबसे पसंदीदा मैच चुनने का अवसर प्रदान कर रहा है। भारतीय टीम ने टोक्यो में जर्मनी को 5-4 से मात देकर 41 वर्ष के उपरांत कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। वह मैच भी पुरस्कार के लिए नामित कर दिया गया है।
हम बता दें कि इंडियन वुमन टीम के दो मैच भी नामित किये जा चुके हैं। इनमें टोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में विश्व की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से मिली जीत और कांस्य के प्लेऑफ में ब्रिटेन से 3-4 से मिली हार वाला मैच मौजूद है। जूनियर हॉकी टीम का फ्रांस के विरुद्ध वर्ल्ड कप का पहला मैच भी दौड़ में है जिसमें भारत 4-5 से हार गया था। वोटिंग दस जनवरी को समाप्त होने वाला है।
AIFF महिला एशियाई कप टूर्नामेंट में महिला मैच अधिकारियों की होगी सबसे बड़ी टीमें
लियोनल मेसी के फैंस के लिए बड़ी खबर, फुटबॉलर ने दी कोरोना को मात
युकी भांबरी ने महाराष्ट्र ओपन में किया सीधा प्रवेश, इस दिन से शुरू होंगे मैच