पटना : बिहार में भी आज स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे पटना के गांधी मैदान में ध्वजा रोहण करेंगे. इसके पहले वे सुबह 8.45 बजे गांधी मैदान के पास स्थित कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन करेंगे.राज्य के मुख्य समारोह को लिए गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बारिश होने के बावजूद समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भीड़ के रूप में मौजूद है.
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मुख्यमंत्री सुबह 8.52 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे. जहां वे परेड की सलामी लेने के बाद वे नौ बजे ध्वजा रोहण करेंगे. इसके बाद 11.30 बजे सीएम नीतीश पुनपुन प्रखंड स्थित नेहालचक महादलित टोले में आयोजित झंडा वंदन समारोह में भी शामिल होंगे.
बता दें कि आज आजादी दिवस पर पूरे देश के साथ बिहार में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए जगह -जगह तैयारियां की गई है.स्कूलों के अलावा विभिन्न चौराहों पर भी 15 अगस्त के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. पूरा बिहार आजादी दिवस मनाने के लिए उत्साहित है.
यह भी देखें
पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
राष्ट्रपति कोविंद का देश के नाम संबोधन,कहा रग रग में हो सेवा सम्मान मदद का भाव