होली हिन्दू धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार होता है. इस दिन सभी लोग जश्न मनाते हैं. होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है और फिर इसके अगले दिन रंगो का त्यौहार मनाया जाता है. यहां हम आपको कुछ अहम बधाई संदेशों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल आप छोटी होली होलिका दहन के दिन कर सकते हैं. आपको बता दें होलिका दहन के त्योहार को छोटी होली के तौर पर भी जाना जाता है. आज के दिन आप भी अपने सभी प्रियजनों को यह शानदार मैसेज भेजकर छोटी होली
की बधाई दें सकते हैं.
इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली
होली और होलिका दहन की शुभकामनाएं
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी छोटी होली
Happy Holika Dahan and Holi 2019
अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली…
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली…
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…
होलिका दहन (छोटी होली) और होली की शुभकामनाएं
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की चोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो लगाकर रंग, और कहकर Happy Holi
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल…
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे…
आपको आनेवाला हर पल…
Happy Colorful & Joyful Holi
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं..!
त्योहार ये रंग का,
त्योहार ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दोगुना मजा है यार के संग का!
होली 2019 मुबारक हो…
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
'Super Worm Moon' के लिए गूगल ने बनाया बहुत खास डूडल, जानिए इसकी खास बातें
36 इंच के दूल्हे ने की अपनी साइज की दुल्हन से शादी, खूब नाचे घरवाले
जलपरी बनने के चक्कर में इन लड़कियों ने खर्च किए लाखों रूपए, अब करती है ऐसा काम