मथुरा में हुई होली की शुरुआत, फूलों से खेली गई होली

मथुरा में हुई होली की शुरुआत, फूलों से खेली गई होली
Share:

इस समय अभी से होली में डूबने वाली जगह की बात की जाए तो वो है मथुरा जहाँ पर सभी से होली का त्यौहार मनाते लोग नजर आ रहें है। यहाँ पर जमकर फूलों और गुलाल की होली खेली गई है यहाँ पर सबसे ज्यादा रंगो की बौछार नजर आ रहीं है। यहाँ पर अभी से लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डूब चुके है सभी जमकर होली को एन्जॉय कर रहें है। मथुरा में अभी से ही सभी भगवान के भजनों पर झूमते नजर आ रहे है। यहाँ पर रमणरेती आश्रम में सुबह से ही भगवान के भजन गूंजने लगते है। इस समय हर दिन यहाँ होली का त्यौहार मना रहें है।

दूर दूर से भक्तो की भीड़ यहाँ पर जमा हो रहीं है सभी हाथ में गुलाल और पिचकारी लेकर घूम रहें है और एक दूजे को रंग रहें है। यहाँ पर भगवान कृष्ण और राधा बनकर कलाकार बहुत अच्छी प्रस्तुति भी दे चुके है और साथ ही सभी ने जमकर होली भी खेली है। होली के लिए यहाँ पर मंच भी सजाया जा चुका है जहाँ पर लठामार होली के साथ सबसे पहले फूलों की होली खेली गई। मथुरा में कार्ष्णि गुरु शरणानंद भी लोगो के बीच गए और उनके जयकारे पुरे मथुरा में गूंजे। सभी पर रंग बिखेरा गया और चढ़ाया गया। अब मथुरा से लेकर रमणरेती आश्रम में भी होली का आगाज हो चुका है।

डांस वीडियो के बाद अब होली पर ‘ये इश्‍क बड़ा बेदर्दी है’ से आग लगाएगी भोजपुरी क्वीन

होली के बाद कैसे साफ़ करे त्वचा

यहाँ होली जश्न की अगुवाई मुस्लिम करते है

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -