बॉलीवुड में जब भी होली की बात की जाती है तो सबसे पहले याद आती है आर. के स्टूडियो की होली. आर के स्टूडियो की होली सबसे प्रसिद्द होली होती थी. एक समय था जब होली के दिन इंडस्ट्री के तमाम बड़े से लेकर छोटे स्टार्स एकजुट होकर यहाँ होली खेलते थे. बहुत खुशनुमा सा माहौल हुआ करता था. आर.के स्टूडियो में होली की शुरुआत पृथ्वीराज कपूर ने की थी. और यहाँ होली का जश्न तब तक चलता रहा जब तक राज कपूर थे.
आर के स्टूडियो में होली मनाने के लिए सभी लोग सालभर इंतजार करते थे. इस दिन सभी सितारे सतरंगी रंगो में रंगे खूब मस्ती करते थे. जिस भी कलाकार को आरके स्टूडियो की होली में जाने का मौका मिलता था वो खुद को बहुत ज्यादा भाग्यशाली मानता था. दर्शको में भी आरके स्टूडियो की होली देखने का एक अलग ही उल्लास नजर आता था. सिर्फ होली ही एक ऐसा दिन था जब बॉलीवुड के सभी स्टार्स साथ होते थे.
नरगिस, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, धर्मेन्द्र, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, जीतेंद्र, दारा सिंह, राकेश रोशन, प्राण, ज़ीनत अमान, मिथुन, राजेश खन्ना, प्रेमनाथ, अमिताभ, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, राखी, रेखा जैसे बड़े स्टार्स हर बार ही आरके स्टूडियो की होली में शामिल होते थे. लेकिन हिंदी सिनेमा एक ऐसा बड़ा स्टार था जो कभी भी इस होली में शामिल नहीं होता था. हम बात कर रहे है देवानंद की.
जी हाँ.... देवानंद इकलौते ऐसे स्टार थे जो आरके स्टूडियो की होली में शामिल नहीं होते थे. देवानंद को कोई नाराजगी नहीं थी बल्कि उन्हें होली खेलना पसंद नहीं था सिर्फ इसलिए वो यहाँ नहीं आते थे. राज कपूर के जाने के बाद से ही आरके स्टूडियो की होली खत्म हो गई.
Sridevi Death : तो क्या इस साल बॉलीवुड में नहीं खेली जाएगी होली
होली का सबसे अनोखा अंदाज़: लट्ठमार होली
सितारों की टोली के बीच आर के स्टूडियो की होली