1. भालू ने हाथी दादा के मुहँ पर मल दी रोली...
.
भालू ने हाथी दादा के,
मुहँ पर मल दी रोली….
ठुमक-ठुमक कर लगे नाचने,
बोले : "आई होली"
.
ठुमक-ठुमक कर लगे नाचने,
बोले : "आई होली"
.
हाथी दादा ने भालू को अपने गले लगाया...
.
हाथी दादा ने भालू को,
अपने गले लगाया….
घर ले जाकर गन्ने का रस,
दो पीपे पिलवाया,
.
घर ले जाकर गन्ने का रस,
दो पीपे पिलवाया.
.
आई होली, आई होली, आई होली,आई होली…
2. आई होली आई होली,
आई होली रे…
रंग लगाओ ख़ुशी मनाओ,
आई होली रे.
.
खूब मिठाई और पिचकारी,
आई होली रे…
सबको बाटो खुशियाँ ही खुशियाँ,
आई होली रे.
.
आई होली आई होली,
आई होली रे…
रंग लगाओ ख़ुशी मनाओ,
आई होली रे.
.
आई होली रे, आई होली रे……(2)
3. होली आयी होली आयी,
ले अबीर की टोली आयी.
खुशियों की अम्बार लायी,
रंगो का त्यौहार लायी.
बच्चे बूढ़े और जवान,
खूब खाये मिठाई पकवान.
उम्र की सिमा भूल गए सब,
रंग सरोवर में डूब गए सब.
आओ हम सब खेले होली,
नहीं बोले कोई कड़वी बोली.
प्रेम के रंग में सब को रंग डाले,
नफरत दिल में कोई न पाले.
उंच नीच का भेद भूलकर,
एक दूजे को रंग लगाए.
जाती मजहब से ऊपर उठकर,
होली का त्यौहार मनाये.
विश्वभर में प्रसिद्द इंदौर की रंगपंचमी
होली 2018: काशी में हिन्दू मुस्लिम एक साथ
टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में होगी अर्शी खान की ग्लैमरस होली