रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, चला रहा होली स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, चला रहा होली स्पेशल ट्रेन
Share:

होली का त्योहार आ रहा है तथा ऐसे में दूरदराज के शहरों में रहकर नौकरी करने वाले लोग पर्व मनाने के लिए घरों को आते हैं. इस के चलते ट्रेनों में बहुत भीड़ होती है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे प्रत्येक वर्ष होली स्पेशल ट्रेनों चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने हावड़ा से रक्सौल एवं पटना से अहमदाबाद के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

वही इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई होली विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया गया है. इसी कड़ी में हावड़ा-रक्सौल तथा पटना-अहमदाबाद के मध्य एक-एक जोड़ी होली विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. जिससे लोगों को त्योहार मनाने घर आने में परेशानी ना हो.

गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल:- 
गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली विशेष 04.03.2023 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 05.03.2023 को रक्सौल से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन हावड़ा एवं रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद होली विशेष:- 
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल अहमदाबाद से 06.03.2023 को 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.05 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद होली विशेष 07.03.2023 को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 09.03.2023 को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.यह ट्रेन अहमदाबाद एवं पटना के मध्य नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर, आरा, दानापुर एवं अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

JNU में क्यों किया गया छत्रपति शिवाजी का अपमान ? जांच समिति करेगी पड़ताल

गैंगस्टर्स पर NIA का एक्शन, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत 70 ठिकानों पर एक साथ छापे

क्या शराब घोटाले में गिरफ्तार होंगे मनीष सिसोदिया ? CBI ने किया तलब

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -