हॉलीवुड के फेमस अभिनेता बीजे हॉग ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अभिनेता ने 65 वर्ष की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली, हालांकि अभी तक हॉग के निधन का कारण सामने नहीं आया है. हॉग को मुख्य तौर पर 'द फॉल' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लिए जाना जाता है.
विश्वसीनय विदेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक बयान में जियोफ स्टेनटन ने कहा है की, 'हॉग सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि एक नेकदिल इंसान भी थे. इस दुख को सहने की ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे. यह एक बड़ी हानि है. '
आपकी बता दें कि नॉर्दन आयरलैंड सीरीज गिव माय हेड पीस में हॉग ने बिग मेर्विन का किरदार निभाकर सभी का दिल जीता था. इस शो की टीम ने भी हॉग को श्रद्धांजलि दी है. मालूम हो कि गेम ऑफ थ्रोन्स के पहले सीजन में हॉग ने लेनिस्टर हाउस के बेनरमैन का किरदार निभाया था. द वॉल के टिम मिकगैरी ने भी सोशल मीडिया पर हॉग को श्रद्धांजलि दी है. अपने पोस्ट में टिम ने लिखा कि ये खबर सुनने के बाद दिल टूट गया है.
Everybody associated with #GiveMyHeadPeace is shocked and heartbroken by the sudden passing of our dear friend and colleague BJ Hogg. We've lost a member of the family. Thanks for all the laughs BJ. https://t.co/XSA4fofKGZ
— Tim Mc Garry (@Tim_Mc_Garry) April 30, 2020
अवसाद से लम्बे समय से जूझ रहे हैं एक्टर ग्रांट गस्टिन
'डंबो' के सेट को देखकर अभिनेता कॉलिन फैरेल का आया था ऐसा रिएक्शन
'मैन फ्रॉम टोरंटो' में इस कलाकार के विपरीत नजर आएंगी अभिनेत्री केली कोको