एक साथ सारी बड़ी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो जाए तो दर्शक कंफ्यूस हो जाते हैं कि कौनसी फिल्म ज्यादा बेहतर होगी. ऐसे में अगर सभी के फेवरेट तीनों खान की फिल्म एक साथ रिलीज़ कर दी जाए तो आप क्या करेंगे. आप भी चक्कर खा जायेंगे कि कौनसी फिल्म को पहले देखे और कौनसी फिल्म को बाद में. अभी हॉलीवुड में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है. जी हाँ, आप देख ही चुके होंगे हॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों के ट्रेलर एक साथ रिलीज़ किये गए हैं.
आपको बता दे, Jurassic World: Fallen Kingdom (क्रिस प्रैट), Mission: Impossible – Fallout (टॉम क्रूस), Skyscraper (ड्वेन जॉनसन) के ट्रेलर 5 फरवरी को रिलीज़ किये गए हैं. इसमें से पता लगाना काफी मुश्कि है कि कौनसी फिल्म का ट्रेलर ज्यादा खतरनाक है और कौनसा स्टंट और एक्शन से भरा. जैसा कि आप जानते हैं जुरासिक वर्ल्ड का दूसरा भाग है, वहीँ मिशन इम्पॉसिबल का ये 6ठा भाग है.
ये भी कहा जा रहा है इस फिल्म की फिल्म सीरीज का अंत हो सकता है. इस फिल्म को सभी दर्शकों द्वारा पसंद जा रहा है. हर पार्ट में ईथन हंट के एक्शन और स्टंट को पसंद किया जा रहा है जिसे आने वाली फिल्म में भी देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है टॉम क्रूस अपने रोल को अब छोड़ सकते हैं.
वही स्काईस्क्रेप के हीरो 'दि रॉक' ड्वेन जॉनसन एक दिव्यांग का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में वो एक इलेक्ट्रॉनिक पैर की सहायता चलते हैं और अपनी फैमिली को बचाते हैं.
तीसरा ट्रेलर में आप देख सकते हैं जुरासिक वर्ल्ड में एक बार फिर से लोग डायनासौर से जूझते हैं और उससे अपनी जान बचाते हैं. फिल्म में खतरनाक सीन बतायाए गए हैं जिन्हे देखकर आप भी डर जायेंगे. आइये दिखा देते हैं इनके ट्रेलर.
इस नायब चीज़ की कीमत में 2 करोड़ देने को तैयार थे सलमान लेकिन
रियल लाइफ में बिलकुल भी रोमांटिक नहीं है तापसी पन्नू
ब्रह्मास्त्र मूवी की तस्वीर शेयर कर बिग बी ने किया शूटिंग का खुलासा