आज की दुनिया ऐसी है की सभी लोग नेट का उपयोग करते है ऐसे में नेट चलाते हुए लोग या तो व्हाट्सएप चलाते है या फेसबुक। ऐसे में लोग जब बात नहीं करना होती है तो लोग एक दूसरे को इमोजी भेजते है। कई बार जब गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दूसरे से गुस्सा होते है तो ऐसे ही एक दूसरे को गुस्से वाले, लड़ाई वाले, इमोजी भेजते है। ऐसे में हमारे देश में कई तरह के इमोजी ट्रेंड चलते रहते है।
लोगो ने इमोजी का उपयोग कर उसे काफी प्रिय बना दिया है। ऐसे में इमोजी के की-चैन, बटन्स, कवर चलते आ रहे है। लेकिन क्या आप जानते है कि इमोजी को आप घर पर भी बना सकते है। जी हाँ, घर पर। इसके लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी जो कि इस विडियो में बताया गया है। आप इस विडियो को देखकर यह सिख सकते। देखे विडियो।
बहुत कुछ बताते हैं आपके द्वारा भेजे गए Emojis