अपने छोटे किचन को इन तरीको से दिखाए बढ़ा और अट्रैक्टिव .....

अपने छोटे किचन को इन तरीको से दिखाए बढ़ा और अट्रैक्टिव .....
Share:

अगर आपकी किचन भी छोटी है और उसमें स्‍पेस की कमी है और आप इसे बड़ा दिखाना चाहती हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए कुछ कमाल के ट्रिक्‍स लेकर आए है जिसकी हेल्‍प से आपकी छोटी किचन भी स्‍पेशियस लगने लगेगी।

दराजों को करें डिवाइड: किचन में बनी दराजें छोटी किचन को मैनेज करने का सबसे अच्‍छा आइडिया है। इन्हें ओवरलोड करने के बचाए और अच्छे से डिवाइड कर लें। हर दराज में अलग-अलग बर्तन रखें।

स्लाइडिंग ट्रेज लगाएं: किचन सेल्फ के नीचे भी वुडन के बॉक्स अटेच करवाकर उनमें अलग-अलग स्लाइडिंग ट्रेज लगवा सकती हैं। इन ट्रेज में आप अपनी जरूरत की चीजें जैसे चम्मच, गिलास या फिर मसाले रख सकती है। इससे ना केवल सामान एक ही जगह पर रखा रहेगा बल्कि आपको आसानी से मिल भी जाएगा।

ठीक तरीके से रखें सामान: आप किचन का सामान सही और साफ-सुथरा रखकर अपने किचन को अच्छा बना सकती हैं। इस्तेमाल की सभी चीजों के लिए उनका एक निश्चित स्थान डिसाइड करें। आपकी स्मॉल किचन में दराज हैं तो उसमें 1 बॉक्स सिर्फ चाकू या चम्मच के लिए रखें। उन्हें जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकालें। इससे किचन में ज्यादा जगह नहीं घिरेगी और आपको खाना बनाते समय किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी।

दीवार का करें स्मार्ट : किचन में बर्तनों को शेल्फ पर रखने से ज्यादा जगह घिरती है। अगर किचन में स्पेस चाहती हैं तो बर्तनों को दीवारों पर लटकाएं, जिसके लिए आप हुक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे किचन में स्पेस बना रहेगा और आपको बर्तन भी आसानी से मिल जाएंगे।

किचन सेल्फ भी करें : सिंक के कारण भी किचन की सेल्फ घिरी हुई नजर आती है और बर्तन रखने में प्रॉब्‍लम होती वह अलग। ऐसे में आप काम करते समय सिंक के ऊपर लकड़ी का बोर्ड रख दें। इससे किचन सेल्फ पर स्पेस बच जाएगा और खाना बनाने में आसानी होगी।

चाय की काली पड़ी छन्नी की साफ़ करने के लिए जरूर ट्राई करे ये अचूक नुस्खा

किचन में बर्तन धोते समय इन बातो का रखे ध्यान , काम हो जाएगा आसान

स्किन के लिए वरदान है एलोवेरा बटर,स्किन और बालो के लिए करे इस्तेमाल , जाने तरीका

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -