क्या एक बार फिर बढ़ने वाला है लॉकडाउन ? गृह मंत्री ने मांगी सलाह

क्या एक बार फिर बढ़ने वाला है लॉकडाउन ? गृह मंत्री ने मांगी सलाह
Share:

भारत में काफी समय से जारी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्‍म हो रहा है. लॉकडाउन को बढ़ाया जाय या नहीं इस बारे में केंद्र सरकार ने मुख्‍यमंत्रियों से राय लेनी शुरू कर दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह ने गुरुवार को इस मसले पर सभी मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करके उनकी राय जानी. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस बातचीत में गृहमंत्री शाह ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर मुख्‍यमंत्रियों के विचारों से अवगत हुए. यही नहीं बातचीत के दौरान शाह ने मुख्‍यमंत्रियों से उन क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी ली जिन्‍हें राज्‍य एक जून से खोलना चा‍हते हैं.

नए शोध में डिमेंशिया से जुड़े जीन को लेकर हुआ चौकाने वाला खुलासा

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात यह है कि अब तक लॉकडाउन के हर चरण के आखिरी दिनों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मुख्‍यमंत्रियों से उनकी राय जानते थे लेकिन इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह जिम्‍मेदारी संभाली है. मालूम हो कि पीएम मोदी जब मुख्‍यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे होते थे तो केंद्रीय गृह मंत्री भी मौजूद रहते थे. मुख्‍यमंत्रियों ने इस बातचीत में शाह से क्‍या व‍िचार साझा किए इस बारे में तो फ‍िलहाल नहीं पता चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि अधिकांश मुख्‍यमंत्रियों ने लॉकडाउन के पांचवें चरण को भी लागू करने का सुझाव दिया है.

क्या अश्वेत लोगों के लिए घातक है कोरोना वायरस ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ने एक अन्‍य अधिकारी के हवाले से बताया है कि मुख्‍यमंत्रियों ने लॉकडाउन के साथ साथ आर्थिक गतिविध‍ियों को भी जारी रखने और धीरे धीरे सामान्‍य जनजीवन की ओर लौटने की बात सुझाई है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं... केंद्र सरकार इस बारे में अगले तीन दिनों में कोई न कोई फैसला जरूर ले लेगी. यह भी बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गॉबा ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्‍यों के मुख्‍यसचिवों के साथ गुरुवार को इसी मसले पर बातचीत की. 

ऐतिहासिक दृष्टिकोण से 29 मई का दिन है अहम, युद्ध से लेकर राजनीतिक इतिहास है समाया

लद्दाख में सैन्य टकराव का असर, चीन ने भारत से आने वाले 'पोर्क' पर लगाईं रोक

हांगकांग की आवाज़ दबाने के लिए चीन ने पारित किया नया बिल, जल्द लेगा कानून का रूप

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -