गृहमंत्री अमित शाह ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देशवासियों से की ये अहम अपील

गृहमंत्री अमित शाह ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देशवासियों से की ये अहम अपील
Share:

नई दिल्ली: आज देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी हैं. अपने ट्विटर हैंडल से दी गई शुभकामना संदेश में उन्होने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर वो उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन समर्पित करते हैं, जिन्होंने अपने शौर्य और बलिदान से देश को स्वतंत्रता दिलाई है.

इसी के साथ अमित शाह ने वीरों को भी याद किया, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सबकुछ बलिदान कर दिया. दूसरे ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि 'आज हमें बहुत गर्व है कि जिस स्वतंत्र, सबल व समर्थ भारत का स्वप्न हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चरितार्थ कर रहें हैं। एक ओर गरीब व वंचित वर्ग को घर, बिजली, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएँ दी तो वहीं दूसरी ओर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया।'

एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि,  'आइये इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। '

 

क्या टिक टॉक की खरीदी में ट्रंप बन सकते है बाधा ?

अब भारत में दवाओं की भी होम डिलीवरी करेगा Amazon, इस शहर से होगी शुरुआत

आर्थिक संकट से निपटने के लिए तैयार टाटा स्टील, बनाया 20,144 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -