नई दिल्ली : घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान युवकों द्वारा पत्थरबाजी करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा इन घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है.
राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि पाक समूह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भीड़ को इकट्ठा कर रहे हैं. गृहमंत्री ने बताया कि आतंक विरोधी ऑपरेशंस के दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव करने का नया चलन उभरकर सामनेआया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद से जैसे निपटना चाहिए, वैसे हमारे जवान निपटेंगे. अभी भी निपट रहे हैं और आगे भी निपटेंगे. गृह मंत्री ने लोगों से पाकिस्तानी ताकतों के प्रभाव में न आने की अपील की.
जबकि दूसरी तरफ सीआरपीएफ के आई जी आरएस साही ने पड़ोसी मुल्क की ओर इशारा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान घाटी में हिंसा भड़का रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर युवाओं को घटना वाली जगह पर जाने और सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाने के लिए उकसाते हैं.वे ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि आतंकी मौके से फरार हो सकें.ये घाटी की शांति और हमारे देश के दुश्मन हैं.
यह भी देखें