बवासीर बेहद दुखदायी रोग है जिसकी वजह से रोगी बेहद परेशान रहता है. बवासीर को पाइल्स भी कहा जाता है. बवासीर में गुदा वाली जगह में मस्सा होता है और इसमें दर्द नहीं होता है. लेकिन खुजली ज्यादा होती है. जिस वजह से गुदा से खून आने लगता है और इंसान बेवजह परेशान हो जाता है.
आइये अब आपको बताते है बवासीर का इलाज करने का प्राकृतिक तरीका. इसके लिए आपको एक पानी से भरा टब और कुछ मात्रा में सेंधा नमक चाहिए होगा. इससे सूजन और खुजली दोनों में ही आराम मिलता है.
बारी बारी से ठन्डे और गर्म पानी में बैठने से राहत मिलती है. मल त्याग करते समय पैरों को स्टूल का सहारा दें जिस से आप मल त्याग आसानी से कर पायें. कसरत और योग से रक्त परिसंचरण में सुधार आता है और पाचन भी अच्छे से होता है. इससे उस जगह को ठीक होने में सहायता मिलती है.