इनके इस्तेमाल से गायब हो जाएंगी घमौरियां

इनके इस्तेमाल से गायब हो जाएंगी घमौरियां
Share:

गर्मी के मौसम में स्किन को बहुत सी समस्याएं हो जाती हैं क्यूंकि इस मौसम में शरीर से काफी ज्यादा मात्रा में पसीना निकलता है जिस कारण पिम्पल्स, खुजली, घमौरियां जैसी तकलीफ आमतौर पर देखि जाती है. घमौरियों की समस्या काफी आम है और इनके होने पर काफी परेशानी भी आती है. आज हम घमौरिया दूर करने के कुछ घरेलु उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

मेंहदी के पत्तों को पीसकर नहाने के पानी में मिला लें | इस पानी से नहाने से घमौरियां ठीक हो जाती हैं | देसी घी की पूरे शरीर पर मालिश करने से घमौरियां मिटती हैं | शरीर पर मुल्तानी मिटटी का लेप करने से घमौरियां मिटती हैं और इनसे होने वाली जलन और खुजली में भी राहत मिलती है | नारियल के तेल में कपूर मिला लें | इस तेल से रोज़ पूरे शरीर की मालिश करने से घमौरियां दूर हो जाती हैं | तुलसी की लकड़ी पीस लें | इसे पानी में मिलकर शरीर पर मलने से घमौरियां समाप्त हो जाती हैं | एक बर्तन में पानी भरकर उसमें नीम की पत्तियां डालकर उबालना चाहिए। फिर इस पानी को गुनगुना करके स्नान करना चाहिए। इस स्नान को प्रतिदिन दिन में 2 बार करने से घमौरियां ठीक हो जाती हैं।

नींम के तेल में कपूर का चुर्ण मिलाकर घमौरियां वाले स्थान पर लगाऐं .आधा घंटे केबाद नहा लें. गुलाब के फूलों का तेल 12 मिली, सिरका 48 मिली, कपूर एक ग्राम और फिटकरी तीन ग्राम लेकर मिलाकर दानों में लगाएं। नौशादर, कपूर, नीला थोथा, गंधक आमलासार सबको नौ-नौ ग्राम लेकर पीसकर तीन भाग में कर लें। फिर इसके एक भाग को दही में मिलाकर दानों पर मले। इसके सूखने पर स्नान कर लें। चंदन पावडर और धनिया पावडर को बराबर मात्रा में मिलाकर इनमें गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा लेप बनाएँ तथा इस लेप को शरीर पर कुछ देर लगाकर ठंडे पानी से धो लें।

बलगम और खांसी दूर भगाने के घरेलु नुस्खे

कैसे बचे माइग्रेन से

कई बिमारियों की रामबाण दवा है हींग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -