क्या हाथों से उतर रही है खाल? तो ना करें अनदेखा, इन उपायों से पाए निजात

क्या हाथों से उतर रही है खाल? तो ना करें अनदेखा, इन उपायों से पाए निजात
Share:

हाथों से खाल उतरने की दिक्कत एक सामान्य स्थिति है, इस समस्या को अंग्रेजी में स्किन पिलिंग बोला जाता है। जिसमें त्वचा की ऊपरी परत झड़कर उतरने लगती है। कई बार स्किन पीलिंग जैसी दिक्कत को साधारण समझकर नजरअंदाज करने पर स्वास्थ्य से जुड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। जी हां, स्किन पीलिंग मामूली वजह से लेकर किसी गंभीर समस्या की तरफ संकेत भी हो सकती है। आइए आज आपको बताते हैं स्किन पीलिंग के कारण और बचाव के लिए कुछ घरेलू उपाय।   

जानिए क्या है स्किन पीलिंग?
स्किन पीलिंग की परेशानी तब होती है जब त्वचा की बाहरी परत छिलके की भांति निकलने लगती है, जिसे एपिडर्मिस के नाम से भी पहचाना जाता है। आमतौर पर स्किन पीलिंग त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाने का एक तरीका है। 

स्किन पीलिंग के कारण:-
* स्किन पीलिंग की परेशानी कई बार पर्यावरण में उपस्थित कुछ तत्वों, स्किन की स्थिति, एलर्जी, संक्रमण या अन्य किसी रोग के कारण भी हो सकती है। 
उदाहरण के लिए:-
- सूरज से निकलने वाली यूवी किरणों के संपर्क में आने से भी स्किन डैमेज होकर पपड़ी की भांति निकलने लगती है। 
- कई बार शरीर में पानी की कमी होने के कारण स्किन ड्राई होकर पील होने लगती है। 
- कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स या होम क्लींजर में केमिकल मिला हुआ होता है। जो स्किन के लिए हानिकारक होता है। इस प्रकार के किसी प्रोडक्ट्स का अधिक उपयोग त्वचा को डैमेज करके खाल उतारने लगता है।  
- कई बार त्वचा से जुड़ी कुछ दिक्कतें जैसे-एक्जिमा, सोरायसिस और डर्मेटाइटिस की वजह भी स्किन ड्राई होकर परतदार होकर छिलके की भांति उतरने लगती है।

स्किन पीलिंग के लिए घरेलू उपचार:-
* नारियल तेल:- इस उपाय को करने के लिए आपको प्रभावित जगह पर नारियल का तेल लगाकर हल्के-हल्के च्वचा की मालिश करनी है। इस तेल को कुछ देर त्वचा पर लगा रहने के पश्चात् गुनगुने पानी से धो लें। 
* केला:- केले में उपस्थिति विटामिन ए, बी और ई के गुण स्किन को हेल्दी बनाए रखने का काम करते हैं। इस उपाय को करने के लिए आप एक पके केले को मैश करके अपनी पील वाली त्वचा पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें। फिर त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। 

गर्भावस्था के दौरान पैरों में बिछिया पहनने महिलाओं को मिलता है आराम

कही आप भी अपने बच्चों को प्लास्टिक की बोतल में दूध तो अभी जान लें ये जरुरी बात

अपने बच्चे को आज ही मोबाइल से करें दूर, वरना होगी भारी परेशानी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -