दांतों के पीलेपन के कारण अक्सर लोगों को शर्मिंदगी महसूस होती है. ऐसे में लोगों के लिए सबके सामने खुलकर हंसना और बात करना भी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको इस दिक्कत से निजात पाने के लिए 3 जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी से राहत पा सकते हैं.
दांतों से पीलापन हटाने के उपाय:-
* नमक और स्ट्रॉबेरी का उपाय:-
यदि आपके दांतों में पीलापन लग गया है तो उसे दूर करने के लिए आप नमक एवं स्ट्रॉबेरी को एक साथ मिलाकर ब्रश पर रखें तथा फिर आहिस्ता-आहिस्ता दांतों की सफाई कर लें. एक्सपर्टों के अनुसार, इस उपाय से दांत (Yellow Teeth) चमकदार और सफेद मोती की तरह निखर उठते हैं.
* बेकिंग सोडा से भी आती है चमक:-
बेकिंग सोडा का उपयोग करके भी आप दांतों का पीलापन (Yellow Teeth) दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 चुटकी नमक एवं बेकिंग सोडा ब्रश पर रखकर आहिस्ता-आहिस्ता दांतों को साफ करना होगा. ऐसा करने से दांत चमकदार और सफेद हो जाते हैं.
* अदरक का पानी भी है कारगर:-
दांतों में पीलेपन (Yellow Teeth) की परेशानी को दूर करने के लिए नमक एवं अदरक को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करना चाहिए. ऐसा करने से दांतों का पीलापन और मुंह की गंध दोनों दूर हो जाती हैं.
गर्मी में खाए छाछ रोटी, मात्र 10 मिनट में बनकर हो जाएंगी तैयार
यूरिन पास करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, हो सकती हैं गंभीर समस्याएं