अगर आप चाहती हैं कि आप के होंठ फटे भी नहीं और गलाबी भी बने रहें तो आपको इसके लिए दादी मां का यह नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए। आप अपने घर पर ही अनार के बीज का लिप मास्क बना कर अपने होंठो को फटने और डार्क होने से बचा सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर पर आप अनार की बीज का लिप मास्क कैसे बना सकती हैं।
सर्दियों में होंठों के फटने का कारण बेशक ठंडी हवा हो सकता है मगर, आमतौर पर जब आपके होंठ फटते हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं। अगर आप धूम्रपान करती हैं तो आपके होंठों की त्वचा रूखी हो सकती हैंअगर आप बहुत कम मात्रा में पानी पीती हैं तो आपको डिहाइड्रेशन की वजह से होंठों के फटने की शिकायत हो सकती हैं। अगर आप ज्यादा चाय या कॉफी पीती हैं तो आपको ड्राय लिप्स की परेशानी हो सकती हैं क्योंकि चाय और कॉफी में कैफीन की मात्रा ज्यादा होती हैं। अगर आप रात में लिपस्टिक लगाकर सो जाती हैं तो इससे भी आपके होंठों को ऑक्सीजन नहीं मिलती और होंठों की त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में आपके होंठ फटने लगते हैं।
आवश्यक सामग्री
अनार के बीज क्रश किए हुए
1 छोटा चम्मच मलाई
बनाने की विधि : आपको सबसे पहले एक अनार लेना है और उसका जूस निकालना है। जूस को अलग करें और उसके क्रश्ड बीजों को अलग निकाल लें। इन्हें आप मलाई के साथ मिलाएं। ध्यान रखें मलाई ठंडी होगी तो बेहतर होगा। इसके बाद आप इस पेस्ट को 10मिनट के लिए अपने होंठों पर लगा लें। 10मिनट बाद आपको अपने होठों को गुनगुने पानी से वॉश कर लेना है। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस लिप मास्क को यूज कर सकती हैं आप जितनी बार होंठों पर यह मास्क लगाएंगी उतना ही आपके होंठों को फायदा मिलेगा। आपके होंठ गुलाबी होने के साथ सॉफ्ट होंगें और फटेंगे नहीं। आपको बता दें कि अनार के बीज आपके होंठों की त्वचा को बहुत अच्छे से एक्सफोलिएट करते हैं और मलाई से होंठों की स्किन को मॉइश्चराइजर मिलता है।
सिर्फ इन दो इंग्रेडिएंट्स की मदद से आप प् सकती है निखरी और बेदाग़ स्किन....
ठण्ड में बालो में खुजली और डैंड्रफ के लिए घर पर बनाये ये असरदार एंटी डैंड्रफ शैम्पू ...
मस्कारा लगते समय अक्सर हो जाती है ये गलतिया, इन्हे इन घरेलु टिप्स से करे फिक्स ...