आपके भी नाक और आस पास की त्वचा पर ब्लैकहेड हो गए हैं और आप उससे काफी परेशान हैं, अगर हां तो आज की ये खबर हम खास आपके लिए लेकर आए हैं. इस खबर में दिए गए उपाय को अपनाकर आप सचमुच अपने नाक से ब्लैकहेड हटा कर ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.
मलाई और शक्कर : चेहरे को स्क्रब करते समय ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए मलाई चेहरे को पोषण देती है जिससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और शक्कर इसमें जमे ब्लैकहेड्स को नेचुरल तरीको से आसानी से निकल कर बहार कर देगा , जिसे आप अपनी स्किन का ग्लो खोये बिना ही आसानी से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकती है
सरसो और कोर्न्फ्लौर : सरसो के दानो को दर्द पीस ले अब इसमें पानी मिलाये और कॉर्न फ्लौर मिला ले अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर १० मिनट तक हलके हांथो से ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर मस्सगे करे इससे आपको तुरंत लाभ मिलेगा।
नमक और एलोवेरा : एलोवीरा जैल में नमक चुटकी भर मिलकर चेहरे पर मसाज करने से भी ब्लैकहेड्स से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है ऐसा करने के पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपकी स्किन ड्राई टाइप नहीं हो क्युकी ये नुष्का ऑयली स्किन वालो के लिए सूटेबल होते है।
बालो की देखभाल के लिए सर्दियों का मौसम है सबसे उपयुक्त , घर पर इन उपायों से करे बेस्ट देखभाल
आपके चेहरे से आपकी उम्र का पता नहीं चलेगा जब आप भी फॉलो करेंगी ये टिप्स, जाने
अगर आपको भी लगती है ज्यादा ठण्ड, तो ये हो सकती है इसकी वजह