Jun 11 2016 12:52 AM
गर्मी में लोगो को अक्सर पीलिया होने का खतरा बना रहता है. इसका प्रमुख कारण है गर्मी में पीया जाने वाल गंदा पानी और खाना. पीलिया होने की वजह से लीवर कमजोर होने लगता है इसलिए इसका इलाज करना आवश्यक हो जाता है.
नीम में ऐसे कई यौगिक पाए जाते हैं जो एंटी-वायरल की तरह काम करते हैं जिससे ये हेपेटाइटिस से शुरुवात में ही आराम दिलाने में मदद करते हैं. इसके अलावा नीम लीवर में उपस्थित टोक्सिन को भी ख़त्म कर देते हैं.
इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को धोकर उनका जूस बना लें और लगभग 30 एमएल इस जूस में इसकी आधी मात्रा में बराबर शहद मिलाकर रोजाना सुबह खाली पेट पियें. यह जूस पीलिया से आराम दिलाने में बहुत ही असरदार है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED